मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मादक पदार्थ के कारोबार की सूचना पर एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ रविवार की देर शाम वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। चंडिका स्थान के समीप स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी के दौरान 4.85 ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार धंधेबाजों में चंडीस्थान निवासी सचिन कुमार और टीकारामपुर धौताल महतो टोला निवासी आनन्द कुमार शामिल है। हालांकि छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज सामुदायिक भवन के पीछे के गेट से भागने में सफल रहे। जिसकी पहचान कर लिए जाने का दावा पुलिस कर रही है। वहीं शंकरपुर में गांजा कारोबार की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार की देर शाम एक घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ...