मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में नशा के धंधे से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मादक पदार्थ और अपराध के गठजोड़ से जुड़े 160 अपराधियों की सूची बनाई जा रही है। बीते तीन साल के दौरान चरस, स्मैक और गांजा के नशे के साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के नाम इस सूची में शामिल किए जा रहे हैं। अगले सात दिन में पुलिस टीम इनकी गतिविधियों का सत्यापन करेगी। गतिविधि संदिग्ध मिलने पर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। शहर के बाद इसी तरह की कार्रवाई ग्रामीण इलाकों में होगा। शहरी इलाके के सभी थानेदारों के साथ वरीय पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर नशा और अपराध के गठजोड़ को तोड़ने की रणनीति बनाई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शहर में स्थानीय अपराधी स्मैक व चरस के नशे के लिए ...