गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अवैध मादक पदार्थ एलएसडी (लाइज़र्जिक एसिड डाइएथिलैमाइड) की आपूर्ति करने वाले एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा सिकंदरपुर की टीम ने विशाल को अवैध एलएसडी उपलब्ध कराने वाले मुख्य सप्लायर को भी पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान गुरुग्राम से मुहम्मद कैश उर्फ रॉकी नाम के रूप में हुई है। मुहम्मद कैश दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी मुहम्मद कैश ने ही विशाल ठाकुर को यह अवैध मादक पदार्थ उपलब्ध करवाए थे। यह गिरफ्तारी ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बता दे कि नौ मई को अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पिनाकल बिल्डिंग, गुरुग्राम से विशाल ठाकुर नाम के एक युवक को 0.10 ग्राम अवैध एसएसडी मादक...