नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ-आतंकवाद के एक मामले में लाखों रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई एक एफआईआर के संबंध में की गई है, जो भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मट्टन में दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कुर्क संपत्ति में बिजबेहरा क्षेत्र के संगम में स्थित तीन कनाल और छह मरला (18,000 वर्ग फुट) का एक भूखंड शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि यह जमीन इकरा मुश्ताक के नाम पर पंजीकृत है। इकरा अनंतनाग के श्रीगुफवारा के हुगाम निवासी मुश्ताक अहमद डार की बेटी और आरोपी फिरदौस अहमद भट की भतीजी है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और यह गैरकानूनी तथा राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों और संपत्तियों प...