पलामू, मई 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डीसी सह एनकॉर्ड के अध्यक्ष शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक-सह-एनकॉर्ड के संयोजक सदस्य की संयुक्त अध्यक्षता में मादक पदार्थो के नियंत्रण को लेकर बुधवार को बैठक कर कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में डीसी ने मादक/नशीले पदार्थों के निपटान, दुरूपयोग एवं तस्करी आदि समस्याओं की निगरानी एवं कार्रवाई की समीक्षा की। डीसी ने नशीले पदार्थो के उत्पादन, प्रसंस्करण, तस्करी तथा अंतर्राज्यीय व अंतरजिला प्रवेश मार्गो से तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए बेहतर प्रयास करने का निर्देश देते हुए कहा कि जवाबदेही शिक्षा विभाग की है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, कॉलेजों के प्राचार्य एवं शैक्षणिक संस्थानों...