बदायूं, जून 27 -- बिल्सी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को सीएचसी पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमारी ने मादक पदार्थ अंतरराष्ट्रीय निषेध दिवस पर नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए लोगों को जागरुक किया। उन्होनें कहा कि जिसने नशे को छोड़ा, उसने परिवार को जोड़ा। नशा छोड़ो परिवार को जोड़ो। उन्होनें लोगों को मादक द्रव्यों के सेवन जैसे शराब या नशीली दवाइयां के सेवन जिसमें निकोटीन, कैफीन, ड्रग्स और अवैध ड्रग्स जैसे पदार्थो से दूर रहने की बात कही। इस मौके पर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, सीएचसी के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा, एएलडीसी कशिश सक्सेना, विवेक यादव, श्वेता गुप्ता, अक्षय कुमार, सपना सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...