अलीगढ़, अप्रैल 29 -- मादक पदार्थों व नशे की दवाओं की मेडिकल स्टोर पर बिक्री रोकें फोटो.. डीएम ने कलक्ट्रेट में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन के साथ की बैठक डीएम ने कहा नशे की दवाओं की सप्लाई करने वालों पर नजर रखें अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संजीव रंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवा व मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। आपूर्ति करने वालों पर निगरानी रखें। डीएम ने अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान से प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग पाए जाने पर कार्यवाही को आपूर्तिकर्ता के स्रोत का पता लगाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए जाने के साथ नशे के शिकार व्यक्तियों के पुनर्वास के लि...