सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा/बानो, प्रतिनिधि। आईटीआई कॉलेज बेरीटोली के छात्रों ने गुरुवार को शहर में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। प्राचार्य नवीन निश्चय पासवान के नेतृत्व में निकली जागरुकता रैली शहर के एनएच से होकर गुजरी।मौके पर लोगों को नशापान से दूर रहने की अपील की गई। प्राचार्य ने कहा कि नशापान गांव समाज व देश के लिए अभिशाप है। इसे सभी को मिलकर दूर करना है। मौके पर प्रशिक्षण अधिकारी सुनील तोपनो, प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार साहु सहित अन्य उपस्थित थे। उधर बानो में भी मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध में जेएसएलपीएस एवं शिक्षा विभाग द्वारा मवि के विद्यार्थियों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ नयूमुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया। प्रभात फेरी मिडिल स्कूल बानो से प्रारंभ कर मेन रोड, चौ...