बोकारो, जून 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरूपयोग रोकने को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा ने की। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, राज्य समन्वयक के प्रतिनिधि डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर एसएलसीए सुशील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार, साइकाइट्रिस्ट डॉ प्रशांत मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला परामर्शी एनटीसीपी मो असलम उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन मादक पदार्थों के सप्लाई चैन को ध्वस्त करने को लेकर सभी जरूरी कदम उठाएगा। संबंधित विभाग के पदाधिकारी टीम बनाकर लगातार जिले में छापेमारी अभियान ...