धनबाद, जून 25 -- महुदा, प्रतिनिधि। रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज महुदा के बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को निषेध मादक पदार्थों के विरूद्ध एक जागरूकता अभियान के तहत महुदा बाजार में मानव श्रृंखला बनाते हुए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान छात्रों द्वारा नशा के विरूद्ध नारा भी लगाया गया। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि इस जागरूकता अभियान से लोगों में नशे से होने वाली हानियों एवं सचेत होने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रभाव समाज के लोगों पर पड़ेगा। इस अभियान में निरंतरता लाने की आवश्यकता है, तभी लोगों के विचार में बदलाव आएगा और नशे के प्रति उदासीनता आएगी। इस अभियान को सफल बनाने में महाविद्यालय के एचओडी डॉ नवीन मंडल, डॉ सजल बनर्जी, डॉ मंजू कुमारी, प्र...