गुमला, जून 15 -- गुमला। जिले में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर इन दिनो जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत शुक्रवार को जिले के सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीईओ कविता खलखो ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्यव्यापी कार्ययोजना के तहत किया जा रहा है। जिला परियोजना कार्यालय के दिलदार सिंह के समन्वय में विद्यालयों में पहले ही प्रभातफेरी,स्लोगन राइटिंग और क्विज जैसी गतिविधियां आयोजित कराई जा चुकी हैं। अब विद्यार्थियों ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और उनसे बचाव को लेकर अपनी रचनात्मकता दिखाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को 26 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से अपील क...