बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय की त्रैमासिक बैठक डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में तीन दिसंबर को आयोजित की गई। इसममें पुलिस अधीक्षक मनीष, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2025 में मादक पदार्थों की रोकथाम एवं कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित और प्रभावी निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अंतर्राज्यीय मामलों को समय पर राज्य मुख्यालय एवं एनसीबी को अवगत कराने तथा उनसे समुचित सहयोग प्राप्त करने पर बल दिया गया। जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। आमजनों से अवैध मादक पदार्थों से संबंधित सूचना प्रा...