पिथौरागढ़, दिसम्बर 12 -- पिथौरागढ़। एसपी रेखा यादव ने मादक पदार्थों के नेटवर्क की पड़ताल कर मुख्य सप्लायरों पर कडी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को एसपी रेखा ने एनडीपीएस मामलों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें लंबित व प्रचलित मामलों की प्रगति, विवेचना की गुणवत्ता, आरोपियों की गिरफ्तारी, माल बरामदगी व कोर्ट में प्रभावी पैरवी को लेकर चर्चा हुई। एसपी ने एनडीपीएस मामलों की विवेचना को समयबद्ध व तथ्यों पर करने और कोर्ट में प्रभावी पैरवी के लिए सभी साक्ष्यों का संकलन करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों के नेटवर्क की गहन पड़ताल कर मुख्य सप्लायरों तक कार्रवाई बढ़ाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...