पलामू, जून 14 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना की जपला के एके सिंह कॉलेज इकाई के तत्वावधान में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय सेमिनार किया गया। इसका थीम नशे को ना और जिंदगी को हांरखा गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह पलामू जिला नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवकों और अन्य छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के सेवन करने से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव जैसे लत लगने की संभावना, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, हृदयाघात ,सांस संबंधित तकलीफ, संक्रामक बीमारियां होने का खतरा और उसके परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्यने कहा कि नशीली दवाएं सुस्ती लाती हैं और शरीर और दिमाग के समान्य कामकाज पर प्रतिकूल प्र...