लोहरदगा, जून 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए मंगलवार को लोहरदगा में जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग, जिला सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित दौड़ में करीब 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। दौड़ समाहरणालय मैदान से मैना बगीचा होते हुए हरमू केके एम पब्लिक स्कूल, हन्ना क्लिनिक, एसपी कोठी से समाहरणालय मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात रस्सा-कस्सी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उत्कृष्ट 10 बालिका और 10 बालक खिलाड़ियों को चिन्हित किया गया। जिन्हें जिला खेल कार्यालय लोहरदगा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से जिला खेल अधिकारी उपवन बड़ा, लखन राम, मधु तिर्की, फुटबाल प्रशिक्षक अजय सुभाष तिर्की, पूजा कुमा...