बोकारो, जून 14 -- बोकारो जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी बोकारो हेमलता कुमारी बून ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने को लेकर इस जागरूकता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले सेंटर आफ एक्सीलेंस एथलेटिक्स चंदनकियारी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जून से लेकर 16 जून तक सेंटर ऑफ एक्सलेंस एथलेटिक्स चंदनकियारी में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद 17 जून से लेकर 19 जून तक तीरंदाजी खेलो इंडिया चंदनकिय...