सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों सोमवार को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के सभी कैडर, कर्मी और सीएलएफ की पदाधिकारियों को एक दिवसीय ओरिएंटेशन दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी कैडर और स्वंय सहायता समूहों की दीदियों को अपने-अपने गांव एवं ग्राम संगठन स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत पंचायत स्तर पर रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, वीडियो प्रदर्शन, संगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता, रात्रि चौपाल जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...