सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। बताया गया जागरूकता रथ एवं एलईडी वैन जिले के विभिन्न क्षेत्रों, पंचायतों, हाट-बाजारों में जाकर चलंत ऑडियो, वीडियो, जिंगल्स एवं अन्य माध्यमों से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा। कार्यक्रम में डीसी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों का सेवन युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है। यह उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध जन-जागरूकता और जन-सहभागिता आवश्यक है। डीसी ने जागरूकता रथ को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सभी पंचायतों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों तक पहुंचने का निर्देश दिया, त...