रांची, जुलाई 4 -- खूंटी, संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा मादक द्रव्यों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर लगातार ठोस पहल की जा रही है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में अवैध अफीम की खेती, ब्राउन शुगर एवं अन्य मादक पदार्थों से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को सघन छापेमारी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अब तक की गई एफआईआर और अन्य कार्रवाईयों की जानकारी प्रस्तुत की। उपायुक्त ने प्रस्तुत प्रतिवेदनों के प्रत्येक बिंदु की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में कोई भी कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों और थाना ...