लातेहार, जून 8 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने कहा है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों की अब खैर नहीं होगी। पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई किया जाएगा। क्योंकि मादक पदार्थों के सेवन से न सिर्फ व्यक्ति के सेहत पर कुप्रभाव पड़ता है, बल्कि इससे घर-परिवार के उजड़ने और युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होने का संकट बना रहता है। उन्होंने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों का अवैध कारोबार होने संबंधी मिली जनशिकायत को काफी गंभीरता से लेने की बात बताई और इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इसमें संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ बहुत जल्द छापामारी अभियान चलाने की बात कही। यहां बता दें कि बीते वर्ष क्षेत्र के कुछ नशेड़ी युवकों ने देशी बंदूक का भय दिखाकर ग्राम कुटमू के लोगों को डराने-धमकाने का काम ...