घाटशिला, जून 3 -- धालभूमगढ़। जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर द्वारा मादक पदार्थों के उपयोग को रोकने हेतु प्रखंड कार्यालय के बाल विकास परियोजना के सभागार में विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी, कर्मियों एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला से आई हुई मास्टर ट्रेनर एलिजाबेथ बिरूली एवं वीणा कुमारी ने दिया। इस क्रम में निशिध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए विभिन्न उपाय पर दिशा निर्देश दिया गया । लोगों के बीच मादक पदार्थों के प्रति नकारात्मक रुख अपनाने के लिए सभी मास्टर ट्रेनर प्रखंड ,अनुमंडल एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा भी राज्य स्तर पर निषिद्ध मादक पदार्थ के खिलाफ राज्य की जनता से शपथ दिलवाया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर...