गाजीपुर, नवम्बर 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां ड्रग्स के साथ किसी प्रकार के मादक पदार्थो की बिक्री की संभावना हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग की जाए, जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। समय समय पर निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग तथा मेडिकल स्टोर का लाईसेंस चेक किया जाये। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एंव पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता सम्बन्धित आयोजन कराने के लिए निर्देश दिया। उन्होने सीजर सैंपल की आख्या समय के तहत देने के लिए कहा। कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...