हजारीबाग, नवम्बर 27 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के करियातपुर और आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन से लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसके कारण अपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई है। करियातपुर के ग्रामीणों के साथ मुखिया मनोज कुमार, संजय कुमार केशरी और शंभु केशरी ने करियातपुर पंचायत भवन में लगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बरही के एसडीपीओ को आवेदन दिया और कर्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने एसडीपीओ को बताया कि करियातपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा है। मादक पदार्थों के अवैध बिक्री के कारण युवा वर्ग इसके शिकार बन रहे हैं। मादक पदार्थ अफीम, चरस, गांजा के कारण लोग कर्ज में डूब रहे हैं। युवा नशे के इतने आदी हो गए हैं कि मादक पदार्थ नहीं मिलने पर अपराध भी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार लगभग 5 व...