लातेहार, जून 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर में मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम को लेकर सोमवार को अभियान चलाया गया। शहर के विद्यालय व महाविद्यालयों के 200 के परिधि में आने सभी दुकानदारों, बाजारों एवं व्यवसायिक स्थलों का मादक पदार्थों की क्रय विक्रय को पूर्ण रूप से रोकने के लिए सघन जांच अभियान नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा चलाया गया। उक्त जांच अभियान में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर ओमप्रकाश प्रजापति एवं पिंटू कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस जांच अभियान अमवाटिकर स्कूल, गांधी कॉलेज राजहार, आश्रम स्कूल स्टेशन रोड एवं कन्या मध्य विद्यालय डुरूआ के आस पास के दुकानों सघन जांच अभियान किया गया। जांच के क्रम में संबंधित दुकानों में बिक्री किए जाने वाले सभी प्रकार के मादक पदार्थ जैसे सिग...