लातेहार, मई 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मादक पदार्थों की बिक्री और रोकथाम को लेकर दुकानों में बुधवार को एक जांच अभियान चलाया गया। इस संबंध में सिटी मैनेजर राजकुमार वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज महाविद्यालय के 200मीटर परिधि के अंदर किसी प्रकार का मादक पदार्थों की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित है। जिसके तहत नगर पंचायत लातेहार के द्वारा स्कूल के आसपास सभी दुकानों का गहन जांच अभियान किया गया। जांच अभियान में संबंधित दुकानदारों को मादक पदार्थों की बिक्री नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद भी संबंधित दुकानदारों के द्वारा यदि मादक पदार्थों की बिक्री करते पकड़े जाती है तो मादक पदार्थों को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। उक्त जांच अभियान में नगर प्रबंधक कनीय अभियंता, रेवेन्यू इंस्पेक्टर सेनेटरी इंस्पेक्ट...