बहराइच, जून 20 -- बहराइच,संवाददाता। डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्को को.आर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। डीएम ने साफ कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों को चिंहित कर उन पर कानूनी शिकंजा कसे, ताकि दोबारा ऐसे कार्यों से दूर रहें। युवाओं को नशे से बचाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी तरह के कार्य जमीन पर दिखने चाहिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि नारकोटिक्स पदार्थो के अवैध संचरण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये। सभी एजेन्सियों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो सभी सम्बन्धित एजेन्सी सूचनाओं को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हुए तत्काल प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करें। कहा कि किसी भी कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स औ...