पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। एडीएम न्यायिक रोशनी यादव की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति की बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को मजबूत तंत्र से निगरानी कराने का कहा गया। विगत माह में किए गए कार्यों के समीक्षा की गई एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने को निर्देशित किया गया। एडीमए ने निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में, पुलिस उपाधीक्षक, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी,औषधि निरीक्षक एवं समस्त आबकारी निरीक्षक अपराध निरोधक क्षेत्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...