गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशीले पदार्थों की खेती, तस्करी व उसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। पुलिस उपाधीक्षक और ड्रग इंस्पेक्टर ने अब तक हुए कार्यवाई से डीसी को अवगत कराया। डीसी ने कहा कि जिले में अफीम, गांजा, चरस व अन्य मादक पदार्थों की खेती या तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल औपचारिक बैठक भर नहीं है बल्कि जिले की सुरक्षा और आने वाले भविष्य की दिशा तय करने वाला ठोस कदम है। उन्हो...