मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- मिर्जापुर। सूबे के औद्योगिक विकास निर्यात, प्रोत्साहन एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' की अध्यक्षता में अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई मुद्दे उठाए। इस दौरान राजगढ़ में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री और बिजली विभाग के विजिलेंस के एक दरोगा पर भाजपा कार्यकर्ता से अवैध वसूली करने का मुद्दा उठाया गया। प्रभारी मंत्री ने दोनों मामलों में संबंधित अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों का एक ही कार्य है कि जनपद और प्रदेश का विकास हो। उन्होंने कहा आपस में समन्वय बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंचाएं। बैठक में एक जनप्रतिनिधि/कार्यकर्ता ने र...