कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध व्यापार तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिले को ड्रग फ्री बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले की सभी फार्मेसी दुकानों का नियमित निरीक्षण हो और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन अथवा रद्द करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, सामान्य शाखा प्रभारी प्रिंस गोडविन कुजुर, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, ...