लातेहार, जून 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत के दंडाधिकारी और पुलिस की टीम ने मादक पदार्थों का पूर्णत: रोकथाम को लेकर शनिवार को सघन जांच अभियान शनिवार को चलाया। इस दौरान स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, सरस्वती शिशु मंदिर ,कन्या मध्य विद्यालय ,डीएवी स्कूल के आस पास के दुकानों ,बाजारों एवं व्यवसायिक स्थलों के समीप सघन जांच अभियान किया गया। जांच के क्रम में संबंधित दुकानों में बिक्री किए जाने वाले सभी प्रकार के मादक पदार्थ जैसे सिगरेट, गुटखा बिड़ी इत्यादि को जप्त कर लिया गया। मौके पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अमित कुमार ने शख्स निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय परिसर एवं 200 मीटर के परिधि तक मादक पदार्थों का बिक्री प्रतिबंधित रहेगा। अभियान में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अमित कुमार नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, रेवेन्यू इंस्पेक्...