वाराणसी, सितम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जैतपुरा पुलिस के साथ शुक्रवार रात मुठभेड़ में दबोचा गया बजरडीहा निवासी मो. इरशाद पहले मादक पदार्थों की तस्करी करता था। फिर वाहन चोरी के गिरोह में शामिल हो गया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने चेतगंज स्थित कार्यालय में गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि उस पर पहला मुकदमा 2017 में दर्ज हुआ था। मादक पदार्थों की तस्करी में भेलूपुर पुलिस ने जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद भी वह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहा। फिर वाहन चोरी के गिरोह से जुड़ गया। उसके खिलाफ भेलूपुर थाने में चार, सिगरा में एक, जैतपुरा में चार मुकदमे दर्ज हैं। बीते 31 अगस्त को वाहन चोरी के आरोप में उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस दौरान वह पुलिस हिरासत से भाग निकला था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इसके बाद से उसकी तलाश...