नई दिल्ली, मई 28 -- पिंपल्स होने या फिर छोटे-छोटे दाने होना एक कॉमन समस्या है। शरीर के अलग-अलग अंगों पर ये समस्या देखने को मिलती है, लेकिन चेहरे पर सबसे ज्यादा मुंहासे होते हैं। अगर आपके माथे पर पिंपल हो रहे हैं और आप वजह समझने में कंफ्यूज हो रही हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं माथे पर एक्ने होने के कारण और इनसे कैसे निपटें।माथे पर एक्ने या मुंहासे होने के कारण?1) अत्यधिक तेल उत्पादन माथे पर पिंपल होने का एक मुख्य कारण सीबम का ज्यादा उत्पादन है। जब सीबम गंदगी, पसीने और डेड स्किन सेल्स के साथ मिल जाता है तो यह छिद्रों को बंद कर सकता है, जिससे पिंपल बनते हैं।2) पोर्स बंद होना डेड स्किन सेल्स और तेल का जमाव रोमछिद्रों (पोर्स) को बंद कर सकता है, जिससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और मुहांसे हो सकते हैं।3) हार्मोनल उतार-चढ़ाव पीरियड्स या ...