रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। मनीटोला स्थित मां काली मंदिर में जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में पारंपरिक, भव्यता और श्रद्धा के साथ तीन दिवसीय बड़ा पूजा हुई। पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रात: तीन बजे मुख्य पुजारी की पूजा के साथ ही मां के दरबार में हाजिरी लगाने वाले भक्तों की कतार लगी, जो दिन भर लगी रही। अनुष्ठान के तहत पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्त मां का प्रसाद माथे पर और हाथ में ध्वज लेकर नगर भ्रमण किए। मणिटोला से लेकर पीएचईडी कॉलोनी मार्ग श्रद्धालुओं के जनसमूह से अटा पड़ा था। इसमें बंगाल से ढाकी, छत्तीसगढ़-जमशेदपुर से सिंगी बाजा, पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। यहां के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ अजय जागरण मंडली ने मां काली की झांकी निकाली। मां के चरणों में भजन की गंगा प्र...