भभुआ, जून 23 -- कोई दादी-नानी के घर की यादें तो कोई शादी समारोह में बीताए समय को अपने शिक्षकों और छात्रों से कर रहे थे साझा गर्मी की छुट्टी के बाद पहले दिन स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह एक माह बाद स्कूल पहुंचने पर छात्र गुरुजनों का चरण स्पर्श कर लिए आशीर्वाद (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। गर्मी की छुट्टी समाप्त हो गई है। सोमवार को स्कूल खुला। स्कूल में छात्रों की संख्या कुछ कम दिखाई दी। लेकिन, उनका उत्साह देखते बन रहा था। कुछ विद्यालयों में स्कूल पहुंचने पर शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्रों के माथे पर तिलक लगा फूल देकर उन्हें वर्ग कक्ष में प्रवेश कराया, तो किसी विद्यालय ने छात्रों को नमस्ते से संबोधन कर अंदर जाने का शिक्षकों द्वारा इशारा किया जा रहा था। हालांकि काफी दिनों तक घर में रहने के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे थे तो व उ...