हाथरस, अक्टूबर 23 -- सासनी। दिनांक 19 अक्टूबर दिन रविवार से अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक पंचदिवसीय पर्व दीपावली पर दीपों की सुंदर कतार और टिमटिमाती जगमगाती रंग-बिरंगी रोशनी से घर, गली, सड़क रोशन रहे। इस त्यौहार का भाई दूज के साथ गुरूवार को समापन हो गया। गुरूवार को भाई दूज पर भाई के लंबी उम्र की कामना हर बहन के मन व दिलों में सदियों से रही है। भाई के लंबी आयु की कामना का पर्व भाई दूज बुधवार को शहर और गांव में बहनों ने पूरे विधि-विधान व धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया। भाई बहन के अटूट प्रेम को सूत्र में पिरोते इस त्योहार को जितना उत्साह बहनों में दिखा उतने ही भाई भी उत्साह में दिखाई दिए। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की तो भाइयों ने भी उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लेते हुए उपहार भेंट किया। भाई दूज के बार...