बदायूं, मई 4 -- परंपरा और आस्था के प्रतीक टीका और कलावा एक मासूम छात्रा के लिए स्कूल में परेशानी का सबब बन गए। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा को दो महिला शिक्षिकाओं ने सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया क्योंकि उसने माथे पर टीका लगाया था और हाथ में कलावा बांधा हुआ था। शिक्षिकाओं ने चेतावनी दी अगर स्कूल आना है तो टीका-कलावा छोड़ दो। सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर जब यह बात परिजनों को बताई, तो परिवार आक्रोशित हो उठा। छात्रा के भाई ने बीएसए से शिकायत कर शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला ब्लॉक उसावां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत का है। यहां उसहैत के वार्ड छह के रहने वाले हिमांशु मिश्रा पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उनकी बहन वैष्णवी मिश्रा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत में कक्षा छह में एक सप्ताह पहले...