मथुरा, नवम्बर 2 -- मथुरा। माथुर चतुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उद्योगपति एसएन पाठक को महान व्यक्तित्व, सफल उद्यमी एवं कुशल राजनेता बताया। रविवार को विश्राम घाट पर अध्यक्ष राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने अपने बड़े भाई को अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि आज उनके कारण ही आज हम इंडस्ट्रिलिस्ट बने हुए हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने उन्हें महान व्यक्तित्व का धनी बताया। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि एसएन पाठक स्वभाव से शांत थे। उनके पुत्र सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने पिता को एक कुशल मार्गदर्शक के साथ परिवार के साथ समाज बुलंद सितारा बताया। कानपुर पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र दास ने एक बहुत अच्छा व्यक्ति और बह...