वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 26 -- यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवहिता की हत्या उसके आशिक ने ही कर दी। युवक ने पहले माथा चूमा, फिर गले लगाया और इसके बाद धीरे से गला रेत दी। यहां तक कि जब तक वह मरी नहीं तब तक आरोपित वहीं बैठा रहा। उधर, मंगलवार को पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपित विनय उर्फ दीपक ने पुलिस को बताया कि नवविवाहिता उससे शादी के लिए दबाव बना रही थी इसलिए उसने गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, नवविवाहिता के परिवारवालों का कहना है कि वह उसके पीछे पड़ा था। शादी के बाद भी बेटी पर दबाव बना रहा था। ये मामला झंगहा क्षेत्र के जंगल रसूलपुर गांव का है। जहां 20 साल की नवविवाहिता की घर के बाथरूम में गला रेतकर हत्या कर दी गई थई। छह महीने पहले उसकी देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षे...