नवादा, अक्टूबर 15 -- स्थान : मिर्जापुर मोड़, नवादा नवादा। चुनावी चर्चा, टिकट पर उधेड़बुन और बहस की भरमार नुक्कड़ पर चुनाव का मिजाज बन कर रह गया है। शहर के रेलवे क्रॉसिंग मिर्जापुर मोड़ स्थित रामू चायवाले की दुकानरूपी मिनी न्यूजरूम में मंगलवार की सुबह से ही चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा का दौर चल पड़ा है। अभी हर कोई टिकट बंटवारे की ही बात करता मिल जाता है। चाय की पहली घूंट भरते ही रेल कर्मी जितेन्द्र कंचन ने प्रत्याशियों के टिकट कन्फर्म होने की चर्चा छेड़ी और जब कोई भी सही जानकारी नहीं मिली तो कह पड़े, माथा खराब हो गेलो ई टिकट फाइनल होवे के इंतजार में। अब एक्के बेर देखल जितय। अन्य ने भी इस पर हां में हां मिलायी। इसके बाद विभिन्न उम्मीदवारों की जीत-हार का हिसाब लगाने में सभी व्यस्त हो गए। पास ही खड़े अपनी चाय की प्याली का इंतजार करते कॉ...