पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । राज्य सरकार द्वारा संचालित मात्स्यिकी विभाग की विशेष योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (इबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को मत्स्य पालन के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार की यह पहल सामाजिक समावेशन और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विभाग ने सभी लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि वे योजना का समुचित उपयोग कर अपनी आजीविका को सुदृढ़ करें और राज्य के विकास में सहभागी बनें। मात्स्यिकी विभाग का मानना है कि इस योजना के सफल कार्यान्वयन से न केवल समाज के पिछड़े तबकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सक...