किशनगंज, मई 19 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के अर्राबाड़ी स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के उत्साह और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ही तर्ज पर फिशरीज प्रीमियर लीग- 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें रोमांच, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं फिशरीज प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आयोजन समिति के संयोजक आशुतोष कुमार ने पूरी प्रतियोगिता का समन्वय बहुत ही कुशलता से किया। ज्ञात हो कि इस अनोखे आयोजन में कुल पांच टीमों का गठन किया गया, जिनके नाम क्रमश: रॉयल राजस्थानिकस, शार्क राइडर्स, सी टाइटन्स, पर्च वॉरियर्स एवं डॉल्फिन किंग्स रखे गए थे। इस प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्...