नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने अपनी लाइनअप को और मजबूत करते हुए नया वैरिएंट बेसाल्ट X (Basalt X) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार अब और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और नए डिजाइन अपडेट्स के साथ आई है। इसकी कीमत 7.95 लाख से शुरू होकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- न्यू मारुति विक्टोरिस की कीमतों का हो गया खुलासा, एरिना शोरूम पर इतने में मिलेगीन्यू बेसाल्ट X में क्या है? न्यू सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स (Citroen Basalt X) में कंपनी ने कई बड़े बदलाव और फीचर्स जोड़े हैं। इसमें नया क्लीन और डुअल-टोन डैशबोर्ड लेआउट (बेज और ब्लैक थीम) दिया गया है।इसके साथ ही इसमें ऑल-LED हेडलैंप्स, वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बियंट लाइटिंग और पेरिमेट्रिक अलार्म दिया गय...