नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अगर आप CNG कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट (Magnite) की CNG वर्जन को देश के 6 और नए राज्यों में लॉन्च कर दिया है। इससे अब मैग्नाइट (Magnite) CNG कुल 13 राज्यों में उपलब्ध हो चुकी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस 7-सीटर ने पूरे किए बेमिसाल 15 साल, कीमत Rs.6 लाख से कमअब इन राज्यों में भी मिलेगी मैग्नाइट CNG नई लॉन्चिंग के तहत मैग्नाइट (Magnite) CNG अब राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी उपलब्ध है। इससे पहले यह SUV दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में बेची जा रही थी। निसान (Nissan) ने बताया कि वे जल्द ही तीसर...