नई दिल्ली, मई 29 -- अगर आप एक दमदार, किफायती और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं, जो पेट्रोल की महंगाई में आपकी जेब पर हल्की पड़े, तो निसान (Nissan) की ये नई पेशकश आपके लिए ही है। निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी लोकप्रिय SUV मैग्नाइट (Magnite) का CNG वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि ये एक रेट्रोफिट (retrofit) विकल्प के रूप में उपलब्ध कराया गया है। यह भी पढ़ें- निसान ने भारतीय मार्केट से निकलने की अफवाह को किया खारिज, जानिए डिटेल्सक्या है रेट्रोफिट CNG? निसान मैग्नाइट (Magnite) CNG कोई अलग मॉडल नहीं है, बल्कि इसे आपके मौजूदा पेट्रोल वैरिएंट में डीलर लेवल पर CNG किट लगवाकर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने इसकी शुरुआत 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स के साथ की है। इसकी कीमतें 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।कहां-कह...