नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अगर आप एक सस्ती, स्टाइलिश और फैमिली कार की तलाश में हैं, तो रेनो की नई पेशकश आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। रेनो इंडिया ने अपनी मशहूर 7-सीटर MPV ट्राइबर (Triber) का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 6.29 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि नई ट्राइबर फेसलिफ्ट में क्या खास है? यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, लॉन्च डेट कंफर्मबदल गया है लुक और लोगो नई ट्राइबर अब और भी ज्यादा प्रीमियम दिखती है। इसमें नया ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, रीडिजाइन हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs और स्मोक्ड LED टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके साथ अब रेनो का नया डायमंड-शेप लोगो भी पहली बार किसी कार पर देखने को मिलेगा।तीन नए कलर ऑप्शन अब ट्राइबर को आप 3 ...