नई दिल्ली, मई 6 -- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया लगातार तेजी से बदल रही है और इसी कड़ी में JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक लिमोजीन MG M9 की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे सिर्फ 51,000 में बुक कर सकते हैं। यह शानदार EV सबसे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में दिखी थी और अब इसे खास तौर पर बनाए गए MG सेलेक्ट डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा, जहां MG सायबस्टर (MG Cyberster) भी उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें- मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया Rs.83000 का डिस्काउंटदमदार बैटरी और रेंज MG M9 में एक 90 kWh की बड़ी बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो लंबी दूरी की यात्रा बिना चार्जिंग की चिंता के करना चाह...