नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत में GST 2.0 टैक्स रिफॉर्म लागू होने के बाद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बड़ी हलचल मच गई है। टैक्स दरों में कटौती का सीधा असर कार की कीमतों पर पड़ा है। खासकर हैचबैक और मिड-सेगमेंट कारें पहले से काफी सस्ती हो गई हैं। टाटा मोटर्स ने भी अपनी पॉपुलर कारों की नई कीमतें जारी कर दी हैं, जिससे ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन में बड़ी राहत मिलने वाली है।GST 2.0 के पहले कारों पर सेस के साथ 28% टैक्स लगता था। लेकिन अब नई दर घटकर सिर्फ 18% टैक्स रह गई है। इस वजह से टाटा कारों की कीमतों में 1.07 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। अगर आप टाटा की कोई कार खरीदना चाह रहे हैं, तो आप सबसे पहले फटाफट नीचे दिए गए मॉडलों की वैरिएंट-वाइज कीमतें देख लीजिए। यह भी पढ़ें- GST कट + फेस्टिव ऑफर: अब Rs.200000 तक सस्ती हो गई टाटा नेक्सन...