नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) ने भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर TVS NTORQ 150 लॉन्च कर दिया है। यह देश का सबसे फास्ट स्कूटर है, जो मात्र 6.3 सेकेंड में 0-60 किमी./घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,000 (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.67000 सस्ती हो जाएगी मारुति वैगनआर, कंपनी ने खुद बताई कारों की नई कीमतेंपरफॉर्मेंस TVS NTORQ 150 को 149.7cc के एयर-कूल्ड, O3CTech इंजन से पावर मिलता है, जो 7,000rpm पर 13.2PS की पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है और 5,500 rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 104 किमी./घंटा है। वहीं, यह सिर्फ 6.3 सेकेंड (सेगमेंट में सबसे तेज) में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।सुर...