नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- फेस्टिव सीजन में टेक ब्रैंड Blaupunkt की ओर से भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है और कंपनी रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप में नए Smart TV लेकर आई है। Blaupunkt का पहला JioTeleOS पावर्ड QLED 4K Smart TV अलग-अलग स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में आया है। इसके अलावा बजट यूजर्स के लिए कंपनी नई SigmaQ सीरीज लेकर आई है और इसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल शामिल हैं।ऐसे में QLED सीरीज के फीचर्स नई Blaupunkt QLED 4K सीरीज में यूजर्स को AI बेस्ड कंटेंट रिकमेंडेशन के अलावा 300 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल्स का ऐक्सेस मिलेगा। इनमें डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड दिया गया है और बेजल-लेस एयरस्लिम डिजाइन मिलता है। टीवी में HDR सपोर्ट और 1.1 अरब कलर्स के साथ QLED डिस्प्ले मिलता है। पावरफुल साउंड के लिए इस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.